My 43 blogs,, ✋Hii everyone,,,,,
उम्मीद है कि आप लोग अच्छे होंगे। अगर आप लोग अच्छे नही हो तो अब हो जाउगे क्योकि अब मैं यानी आपकी दोस्त आ गई है। एक नई स्टोरी के साथ, चलिए शुरु करते हैं।
बेटा एक हरी मिर्च देना
दोस्तो एक बार मैं अपनी फुफी जान के घर गई। फूफी जान के घर बहुत अच्छा लग रहा था। क्योंकि मैं अपने घर तो अकेले रहती हूँ। क्योकि मेरी कोई बहन नही तो अच्छा नही लगता है।
फूफी की लड़किया हैं तो बहुत अच्छा लग रहा था। फिर शाम हुई तो सब लोग खाना खाने बैठे मेरे फुफा खाना खा रहे थे। तो उन्होने मुझसे बोला बेटा एक हरी मिर्च ला दो, क्योकि फुफा खाना खाते तो उनको खाने के साथ हरी मिर्च खाने की आदत थी।तो उन्होने मुझसे कहा बेटा एक हरी मिर्च देना मैंने जल्दी से उनको एक हरी दे दी। फुफा ने एक हरी मिर्च देखर कहा एक ही थी हरी मिर्च मैं ने कहा अभी बहुत हैं। फुफा ने कहा तो एक ही क्यो लाई मैंने कहा आपने ही बोला था एक मिर्च लाने को, फुफा ने इस बात पर हँसते हुए यह कहा इसका मतलब है। जितना मांगेंगे उतना ही मिलेगा न ज्यादा न कम बिल्कुल बराबर मैं ने कहा हाँ बिल्कुल ऐसा ही है।
हरे मिर्च ने तोड़ा रिकार्ड
फिर दुसरे दिन को फुफी किसी चीज में तड़का लगा ने वाली थी। तो उन्होने मुझसे कहा बेटी दो धनिया के दाने ला दो डिब्बे में से बैसे उनके कहने मतलब यह था। कि एक चूटकी धनिया ला दो मगर उन्होने इस तरीके से नही बोला था। मैं समझ तो गई थी। मगर मैं फिर भी सिरफ डिब्बे से दो दाने ही लेकर आई फूफी दाने देखकर बोली अरे दो दाने से तड़का लगेगा और लेकर आओ मैं ने कहा फूफी जरा याद करो आपने कितने दाने मांगाए थे। और फूफी ने माथे पर हाथ रख कर बोला अरे मैं तो भूल ही गई थी। कि तुमसे तो जितना मांगोगे सिरफ उतना ही मिलेगा न कम न ज्यादा मैं ने कहा हाँ फुफी तो अब बताओ कितने दाने लाऊँ फूफी ने हँसते हुए कहा तुम रहने दो मैं खुद ले लूँगी।
दोस्तो फिर शाम को लाइट चली गई थी।तो फुफा ने कहा बेटी सिलेंडर चलाकर किसी एक कुने में रख दो। मैं जला ने लगी एक तो साला इतनी देर में जला पहली बार जला रही थी। ऐसे तैसे वह जल गया फिर मैं ने एक कुने में रख दिया, मगर जहाँ खाना खाया जा रहा था। वहाँ तक रोशनी आई नही रही थी। मुझसे फुफा बोलने बेटा क्या हुआ सिलेंडर जला नही, मैं ने कहा जला दिया फुफा बोले मगर कहा है मैंने कहा कमरे के एक कुने में रखा है।
फिर फुफा थोड़े मुस्कुराते हुए बोले बेटा मैंने कमरे में रखने को नही बोला था। मैं ने कहा फुफा आपने किसी कुने में रखने को बोला था आपने यह नही बताया था। कि किस कुने में रखना है तो जहाँ रखने की मेरी मर्जी हुई थी, मैंने वहाँ रख दिया। फुफा थोड़ा हँसते हुए बोले यह बात भी ठीक है हमने कुने का नाम नही बताया था। मैंने कहा वही तो आपको किस कुने में रखना है सिलेंडर उस कुने का नाम बताना चाहिए था।
दोस्तो यह थी। मेरी लाइफ की कुछ बाते जो मै आप लोगो से शेयर करती रहेती हूँ। तो अब मेरे प्यारे दोस्तो अगले ब्लोग में मिलते हैं।
UP wali chhori,,

ConversionConversion EmoticonEmoticon