चला अंधेरे में तो पता चला रोशनी से ही मुझ में उजाला था,,
और चला रोशनी में तो पता चला मैं उस अंधेरे जैसा काला था।
आर्टिकल में आज का टॉपिक है ( लड़की होना आसान नहीं है ) काफी नॉर्मल सी लाइन हो गई ना पापा की परी पापा की शेरनी लेकिन पापा की परियों को फिकरे गहरे तक ही उड़ने दिया जाता है। कभी सोचा है किसी लड़की से पूछा है कि उन्हें कैसा लगता है जब तादात में लड़कियों से ज्यादा लड़कों को पाया जाता है।
उन्होंने कपड़े तो खुद को सजाने के लिए पहने हैं वरना तो नजरों से ही उन्हे अप वस्त्र कर दिया जाता है,,
वह जिंदगी एक कारोबार भी अभी बंद नहीं जहां लड़कियों की शुरुआत चूल्हा चौकी से होती तो खतम वक्त की मार से होती है।
कुछ लड़कियां मना लेती है खुद से अपने माता पिता को घर से बाहर जा कर जॉब और काम करने के लिए पर कहीं-कहीं तो लड़कियों का ही धंधा किया जाता है।
कहावत बन गई है कि साफ मन मायने रखता है,, फिर न जाने क्यों लड़कियों के बनावट बदन को देख बढ़ता भी सलीके में बदलाव आ जाता है,,,
यह बात पक्षपात की है या कुछ और बात है लड़का अच्छा दिखे तो अच्छा है और लड़की अच्छी दिखे तो वह वैरायटी शो की नजरों का अड्डा है,,
नवरात्र के खास 9 दिनों में माताओं की मूर्ति पर मंदिरों के गुल्लक में खूब पैसा इक्ट्टा होता है।मगर फिर भी मेहनत चढ़ाए फल फूल और यह सब बेकार क्यों जाता है लेकिन यह फल गरीब महिलाओं को व्रत तोड़ने में काम आ सकता है। क्योंकि गरीबों के पास खाने को खाना नहीं होता है खाने का बहाना ही ना जाने कितनी बार 9 दिन का व्रत रख बाता है।
अजीब हंसी मजाक है इस हंसी मजाक में इस्तेमाल किया जाता है गलती उनकी हो या गलती उनकी ना हो फिर भी गालियों का घेरा मां बहन से शुरू होकर मां बहन पर ही आकर रूकता है।
लड़की होना आसान नहीं होता है,, लड़की होना आसान नहीं होता है,, मैंने पेड़ की कम उसकी अतीत डालियों की खूबसूरती के चर्चे सुनते देखा है, सहना समझना है पेड़ की टहनियों से सिखो, मैंने उनको खुद कटते हुए दूसरों को फल देते देखा है।
भाई की लाडली है और है इस जहाँ से अनजान,,
मां का सपना और पिता का है अपमान,,
क्या जानते हैं आप इन नन्ही सी परियों की कहानी एक दायरे से बाहर कभी उड़ान नहीं होती,,
और जितना सोचते हैं हम लड़कियों की जिंदगी इतनी आसान नहीं होती।
जन्म लेते ही इनके मां इनकी शादी के गहने जुटाने लगती है,,
क्या सही है क्या गलत है हर बात पर समझाने लगती है,,
देखो तुम लड़की हो अपना ध्यान रखना,,
जमाने को बदलना मुमकिन नहीं इसलिए कपड़ों का खास ख्याल रखना।
सुनो किसी की बातों में मत आना,,
अगर कुछ भी गलत लगे तो सबसे पहले मुझे आकर बताना,,
जमाने के साथ चलना ही निवेशक सिखाया जाता है,,
साथ ही एक दायरा भी समझाया जाता है,,
खुद की दुनिया में खुद ही महसूस नहीं होती,,
और जितना सोचते हैं हम लड़कियों की जिंदगी आसान नहीं होती,,
बचपन से ही लेकर कभी रोजगार के लिए तो की जाती है,,
तुम अकेले कैसे करोगी कहां रहोगी ऐसे न जाने कितने अफसरों से रोकी जाती हैं,,
कहने को तो लड़कों के बराबर है,,
ज मौका मिलते ही आंखें इन पर सीखी जाती है,,
कभी जन्म से पहले कभी हवस का शिकार 1 फिर कूड़े में फेंकी जाती हैं।
गलतियां कई नजर अंदाज करती है,,
बेशक नजरिए से यह कभी किसी के अंजान नहीं होती,,
जितना सोचते हैं हम लड़कियों की जिंदगी आसान नहीं होती।
एक घर में बचपन बीते और दूसरे में जीवन बिताना पड़ता है,,
मां बहन भाई पापा का प्यार मानो एक दिन भुलाना पड़ता है,,
एक हाथ से कई रिश्ते छोटे और दूसरा हाथ के रिश्तो के लिए बढ़ाना पड़ता है,,
कई बार मन मिले या ना मिले पर उम्र भर वे मन ही हर बंधन निभाना पड़ता है।
किसी एक शख्स की खातिर यह पूरी अपनी जिंदगी बदल लेती हैं,,
फिर भी इनकी उम्र भर अपनी कोई पहचान नहीं होती,,
और जितना सोचते हैं हम लड़कियों की जिंदगी इतनी आसान नहीं होती।
बात बात पर आंखें इनकी नम होती हैं,,
बेवजह बेतुकी बातों पर यह अक्सर होती हैं,,
हां को ना और ना को हा कहती हैं,,
मुह से कुछ कहे या ना कहे पर बात सारी मनवाती हैं।
बातें यह खुद की अपने तक रख नहीं पाती हैं,,
बस तुझे बता रही हूं किसी को कहना मत यह कहकर फिर सबको बताती हैं।
आदतों में गलतियां बेशुमार है बेशक पर नियत इनकी कभी बेईमान नहीं होती,,
और जितना सोचते हैं हम लड़कियों की जिंदगी इतनी आसान नहीं होती,,
साल साल में सैकड़ों बार इन्हें देवी बनाकर पूजा जाता है,,
फिर महीनों के उन दिनों में ना जाने क्यों अलग सोचा जाता है,,
बांसुरी वास बने हैं इन दिनों के लिए पर अफसोस इस दर्द पर किसी का ध्यान नहीं जाता है,,
लड़की है ठीक से काम नहीं कर पाएगी कभी बीमारी कभी फैमिली तो कभी कुछ और बहाना बनाएगी,,
खुदा का दिया हर दर्द सर आंखों पर जाने के लिए जमाने तेरी यह सोच बर्दाश्त नहीं होती,,
जितना सोचते हैं हम लड़कियों की जिंदगी इतनी आसान नहीं होती
ज य हिंद ,,,,.............
I came to know in the darkness, there was light in me, only by light And when I walked in the light, I came to know that I was black like that darkness. Today's topic is in the article (It is not easy to be a girl) There is quite a normal sea line, Papa's fairy is the lioness of Papa, but Papa's fairies are allowed to fly deep. Have you ever asked a girl how she feels when more boys are found than girls. They are wearing clothes to decorate themselves, otherwise they are put on their clothes by the eyes, That life is not even close to a business where girls start at the chulha chowki, then they start with the end of time. Some girls convince themselves to go out of their parents 'home to work and work, but at some places the girls' business is done. The proverb has become that a clear mind matters, then don't know why there is a change in the way to see the girls' body as well as their body. Is it a favoritism or something else, if the boy looks good and the girl looks good, she is the eyes of the Variety show, In the special 9 days of Navratri, a lot of money is collected in the temples of the temple on the idol of the mothers. Even then the hard-earned fruit flowers and why all this goes waste but this fruit can be used to break the fast for poor women. Because the poor do not have food to eat, do not know the excuse of eating, how many times you keep a fast for 9 days. Funny laughter is a joke. This laughter is used in a joke or the fault is not theirs, yet the circle of abuse starts from the mother-sister and stops at the mother-sister. It is not easy to be a girl, it is not easy to be a girl, I have seen hearing the beauty of the trees in the past, it is easy to understand, learn to bear with the twigs of the tree, I saw them cutting themselves and giving fruits to others. is. Brother's dearly and ignorant of this, where Mother's dream and father's insult, Do you know that these little fairy tales never fly out of a realm, And the life of girls is not as easy as we think. As soon as she is born, her mother starts collecting her wedding ornaments, What is right, what is wrong, seems to explain everything Look, you are a girl, take care of yourself Changing the era is not possible, so take special care of clothes. Listen, don't get into anyone's words, If anything seems wrong, first of all come and tell me, Investors are taught to walk with the age, Also a scope is also explained, Do not feel yourself in your own world, And the life of girls is not as easy as we think, Ever since childhood, it is done for employment, How will you do it alone, where will you stay, how many such officers are stopped, To say, it is equal to boys. The eyes are learned on these as soon as they get a chance. Sometimes before birth, sometimes the victim of lust is then thrown in the garbage. Mistakes are overlooked by many, Of course from the perspective, it is never unknown to anyone, Life of girls is not as easy as we think. One has to spend childhood in home and spend life in another, As if the love of mother sister brother father has to be forgotten one day, Many relationships with one hand have to be extended for small and second hand relationships, Many times the mind is met or not met, but every mind has to carry every bond. It changes her life completely for the sake of one person, Yet they do not have any identity throughout their age ,, And the life of girls is not as easy as we think. Their eyes are moist on the matter, It often happens on unnecessary hogwash, Yes says no and no, yes Say or say nothing to the mouth, but the whole thing gets done. Things cannot keep it to themselves, Just telling you, don't tell anyone, saying this and then telling everyone. Mistakes in habits are uncountable, of course, they are never dishonest, And the life of girls is not as easy as we think, She is worshiped hundreds of times a year by making her a goddess, Then in those days of months, why not think differently, Flute habitat has been made for these days, but regret is unnoticed on this pain, The girl is not able to work properly, sometimes the family will sometimes make some excuse, sometimes the family will God has given you every pain to go to the eyes, this thought is not tolerated for you, Life of girls is not as easy as we think
ConversionConversion EmoticonEmoticon