My 59 blogs,,
दोस्तो कैसे हैं आप लोग और कैसा रहा आज का दिन उम्मीद है कि आप लोगो का आज का दिन अच्छा ही रहा होगा। फिलाल आज का दिन मेरा तो बहुत ही बुरा गया था अब आप लोग यह ही पुछना चाहा रहे हो न कि कैसे, क्यो,किस लिए आज का दिन बुरा गया है।
तो आप लोग भी ऐसे ही हो क्योंकि आप लोग भी तो मेरे दोस्त हो। मगर आप लोग ऐसे नही हो आप लोग ऐसे नही हो , आप लोग तो बहुत अच्छे और प्यारे हो। फिलाल जिस बात से मै परेशान हूँ वह कोनसी बात है यह तो मुझे भी नही पता है।
मेरा topic proposal हैं
मैं खुद confuse हूँ कि किस बात का बुरा मानो औऱ किस बात का बुरा न मानो, दोस्तो आप लोगो ने देखा होगा कि कभी कभी कोई कोई इंसान बिना सोचे समझे किसी से भी कुछ भी बोल देता हैं। उसे यह पता नही होता कि जो मैं बोल रहा हूँ पता नही सामने वाले बंदे को कितना बुरा लगेगा।
फिलाल यह मेरा topic नही है। मेरा topic proposal हैं जी हां सही पढा है आपने,,,
दोस्तो एक बार मेरे पास एक मेसिज आया और उस मेसिज में लिखा था कि,,, मैं आपसे बहुत बहुत प्यार करता हूँ और आपके लिए कुछ भी कर सकता हूँ। यह मैसिज मैंने पढ़ा मगर मुझे कोई फर्क नही पड़ा मैंने उसका मैसिज ignor कर दिया था।
मैंने उसका नम्बर block कर दिया था ,
मगर उसका मैसिज हमेशा आता रहा मैं उसके मैसिज का reply नही देती थी फिर भी मैसिज आना कम नही हुआ था।फिर एक दिन मैंने उसका नम्बर block कर दिया था ,, और मैं बिल्कुल no tention हो गई थी। मै सोच रही थी कि अब मुझे उन message से छूटकारा मिल गया है।
मगर मैं गलत थी ऐसा कुछ भी नही हुआ था। फिर से कुछ दिन के बाद मुझे same to same message आने लगे किसी दूसरे नम्बर से,,, मैंने ऐसे ही बहुत नम्बर block किये मगर कोई फायदा नही हुआ। यह जो कोई भी था यह तो मैं नही जानती थी।
मुझे उसने बोला था की मैं उसका proposal except करूं। मगर मैंने directly मना कर दिया,, फिर उसने बोला अगर मैं नही मानी तो वह मर जाएगा। मैंने उससे बोला था तो मर जा ,,, I don't care.
फिर उसने मुझे एक फोटो भेजी,, उस फ़ोटो को देख कर मेरे तो होश उड़ गए। उस फ़ोटो में था वह जब कोई लड़का या लड़की प्यार में पागल हो जाते हैं तब वह सारे couples हाथ पैर काटने लगते हैं। तो उस फोटो यह ही था उस लड़के का हाथ काटा हुआ था।
यह सब देख कर मैं घबरा तो गई ही थी मगर मैं रोने भी लगी थी। फिर मैंने यह सारी बात अपनी दोस्त को बताई थी और photo भी उसे दी जब उसने फ़ोटो देखा तो उसने बताया था कि यह फोटो तो editing की हुई है।
यह सुन कर मुझे बहुत ही खुशी हुई थी और गुस्सा भी बहुत आया था,, ख़ुशी इसलिए हुई थीं कि मेरी वजह से किसी का खून नही बहा था। और गुस्सा इसलिए आया कि वह जो भी था वह मुझे पागल बना रहा था,, जब मुझे सब कुछ पता चल गया तो मैंने उसकी माँ बहन एक कर दी थी।
इतनी गाली दी थी कि अगर अब वह किसी लड़की को परेशान करने से पहले 100 बार सोचेगा,,साला,, तो दोस्तो यह थी आज की स्टोरी मेरी लाइफ की Real story,,
Notes,,
दोस्तों अगर आप लोग online shopping शोक रखते हों तो हमारी shop online shopping कर सकते हो। आप link पर क्लिक कीजिए आप अपने directly हमारी shop पहुँच जाओगे। यहाँ क्लिक करें
मिलते हैं अगले ब्लोग में,,,
UP wali chhori,,
My 59 blogs,,
Friends, how are you and how you are today, it is expected that you will have a good day today. This day, I was very bad, now you are wanting to put it, not how, why, for what today's day has been bad.
My topic proposal is
But we cannot tell why our day has been bad, now you don't give me a cold and example that we are friends, so you don't know what to hide from friends, you people don't know what you have seen and heard that every friend has to be una.
So, you people are like that because you are also my friends. But you are not like people, you are very good and loving. I don't even know what I am upset about.
My topic proposal is
I myself am confuse as to what is bad and what is not bad, friends, you may have seen that sometimes a person speaks to anyone without thinking. He does not know how bad the front bande will feel.
This is not my topic. My topic proposal is yes, you have read it correctly,,,
Friends once came to me a mess and wrote in that mess,,, I love you very much and can do anything for you. I read this mess, but I did not mind that I had ignored his mess.
I had blocked his number,
But his mess always came, I did not reply to his mess, yet the mess was not reduced. Then one day I blocked his number, and I was absolutely no tention. I was thinking that I have now got a touch from those message.
But I was wrong, nothing had happened. Again, after a few days, I started coming from another number to the same message,,, I did a lot of numbers, but to no avail. I didn't know whoever it was.
He told me that I should make his proposal. But I refused, and then he said, "If I don't, he will die." I spoke to him so I don't care ,,, die.
Then he sent me a photo, looking at that photo and my senses flew. In that photo, when a boy or a girl goes crazy in love, all couples start cutting their hands. So that photograph was the boy's hand cut.
I was terrified, but I wept. Then I told my friend the whole thing and the photo was also given to him when he saw the photo, he told him that the photo was editing.
I was very happy to hear this, and I was very angry, it was heartening because I had no blood. And the anger came because he was making me mad, when I knew everything, I had made his mother sister one.
So abused that if he would think 100 times before harassing a girl, fucko, friends, today's story was the Real story of my life,
Notes,,
Friends, if you are mourning online shopping, you can shop online shopping. You click on the link and you will reach our shop directly. Click here
See in the next blog,,,
UP wai chhori,,
ConversionConversion EmoticonEmoticon