अरे अरे रुको,, यह आर्टिकल पढ़ेने कि लिए बहुत ही मजबूत जिगर चाहिये,, अगर अपका है तो आगे बढ़ो ऐसे क्या देख रहे हो,, डर को मारो गोली और बढ़ो अपनी मंजिल की तरफ,, आपकी मंजिल आपका इंतेजार कर रही है। मेरे दोस्त,,,
झिंझोड़ कर रखने देने वाला मोटीवेशन
मैं हार जाऊँ यह अलग बात है,, मैं हार मान लो यह हो नहीं सकता,,
न थके है पैर न कभी हिम्मत हारी है ,,
हौसला है कुछ करने का सफर आज भी जारी है।
देखा हुआ सपना सपना ही रह जाता है,, जब तक उसे करने के लिए मेहनत ना की जाए ,,
थोड़ा सब्र रखो अभी इम्तिहान जारी है,,
1 दिन वक्त खुद कहेगा चल अब तेरी बारी है।
अभी तो इस बाज की उड़ान बाकी है,,
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है,,
अभी तो उलांगा है मैंने समुंदर को,,
अभी तो पूरा आसमान बाकी है।
कामयाबी आपको जब तक नहीं मिलेगी,,
जब तक आप इसके लायक नहीं बनोगे,,
जन्नत से भी ज्यादा सुकून तब मिलेगा,,
जब बाप की की पहचान तुम्हारे नाम से होगी।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,,
जो पा लिया उसे खोया नहीं करते,,
मंजिल उन्हें हासिल होती है जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते,,
खुद की खोज में निकल तू किसलिए हताश है,,
तू चल तो सही तेरे वजूद की समय को भी तलाश है।
दुनिया अक्सर वही लोग बदलते हैं,,
जिन्हें दुनिया कुछ करने के लायक नहीं समझती है।
कोई भी परेशानी इतनी बड़ी नहीं होती,,
जितनी बड़ी हम बार-बार उसे सोच कर बना लेते हैं।
मंजिलें भी जिद्दी है और रास्ते भी जिद्दी हैं,,
अब देखते हैं आगे क्या होता है डर मुझे भी लगा फासला देखकर,,
मगर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,,
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर।
नाम 1 दिन में नहीं बनता लेकिन,,
अगर ठान लो तो एक न एक दिन जरूर बनता है,,
मंजिल मिले या ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है,,
लेकिन हम कोशिश भी ना करें यह बहुत गलत बात है।
इंतजार मत करो क्योकि जितना तुम सोचते हो,,
यह जिंदगी उससे कई गुना तेजी से आगे निकल रही है,,
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
देखा हुआ सपना सिर्फ सपना ही रह जाता है,,
जब तक उसे पूरा करने के लिए मेहनत ना की जाए,,
पसीने की लिखी सीआई से कभी पन्ने कोरे नहीं होते,,
और जो करते हैं मेहनत पर मेहनत उनके सपने कभी अधूरी नहीं होते।
खुदा से यह मत कहो कि मेरी मुश्किलें बड़ी है,,
बल्कि अपनी मुश्किलों से जाकर कह दो तुझसे मेरा खुदा बड़ा है।
अगर कुछ पाना है तो सच्ची इबादत होनी चाहिए,,
सपने छोटे हो या बड़े लेकिन शिद्दत पूरी होनी चाहिए,,
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता है,,
वही इस संसार को बदलता है,,
जिसने खुद से जंग जीती है,,
सूर्य बनकर वही निकलता है।
कि वक्त कम है,,
जितना दम है,,
सब लगा दूंगा करके दिखाऊंगा।
तेरा वक्त अच्छा है तो सब अच्छा है,,
वरना बुरे वक्त में तो अपने भी साथ छोड़ जाते हैं।
एक वक्त था जब तूने वक्त को बर्बाद किया,,
अब वक्त की बारी है वह तुझे बर्बाद करेगा।
टाइम बहुत ही कम है अगर लाइफ में कोई गोल्ड है,,
और अगर लाइफ में कोई गोल्ड नहीं है,,
तो फिर कोई सवाल ही पैदा नहीं होता,,
जाओ जियो जैसे जीना है वैसे जिओ गरीब घर में पैदा हुए गरीब ही मर जाओगे मिडिल क्लास में पैदा हुए मिडिल क्लास में ही मर जाओगे कड़वी लगी बात तो लगी ना क्या फर्क पड़ता है तुम्हें तुम्हारी लाइफ तो ठीक-ठाक चल रही है ना बाकी चीजों से तुम्हें क्या लेना देना फिर तो यह आर्टिकल पढ़ने की भी जरूरत नहीं है।
जिंदगी में अगर कोई लक्ष्य है तो यह जिंदगी बहुत ही छोटी है फालतू कामों में अपना समय बर्बाद मत करो दोस्तो
Life Style No.. 1 Life Style No.. 1
Oh, wait, read this article to have a very strong liver, if you have what you are looking for, hit the fear, shoot and grow to your destination, your destination is waiting for you. My friend,,,
a squall-squall elevation
I lose it's a different thing, I can't give up, it can't be,
Neither the tired feet nor the courage are lost,,
The journey to do something is still continuing.
The dream dream is left, unless it is hard to do it,,
A little patience is still continuing,
1 day time will say that it is your turn now.
Now, this eagle is still flying,
There is still an examination of this project,
I have now ulaanga, I have to the sea,
The whole sky is still there.
Unless you get success,
Unless you deserve it,
There will be more comfort than paradise,
When the Father's identity will be in your name.
Do not think of what has happened,
Do not lose what he has found,
The destination is achieved by those who do not cried at the moment and the situation,
whom you are desperate to find out for yourself,,
You are also looking for the time of your existence.
The world often changes the same people,,
Those who do not understand the world worthy of doing anything.
No problem is so big,
The older we make it thinking again and again.
The floors are too stubborn and the pathways are too stubborn,
Now let's see what happens next, I'm too scared to see the distance,
But I see the way I grew,,
My destination, which came close to me, was my encouragement.
But, the name is not formed in 1 day,
If you are determined, one day or the other,
Whether the floor is found or not, it is a matter of litigation,
But we don't even try it is a very wrong thing.
Don't wait because as much as you think,
This life is going to overtake him many times faster,
It is easy to run away from adversity,
Every aspect is the test of life,
Those who are afraid do not get anything in life,
There is confusion in the steps of those who fight.
The dream is just a dream,
Unless it is worked hard to accomplish it,
There are never pages blank from the ci written by Sweat,
And those who work their dreams are never incomplete.
Do not say to God that my troubles are great,
Rather, go through your difficulties and say that my God is greater than you.
If something is to be achieved, there should be true worship,,
Dreams are small or big but must be fulfilled,
on the path of struggle,
That is what changes this world,,
Who has won the battle by himself,
The sun emerges.
That time is short,,
As much as it is,
I will put it and show it.
If your time is good, all is good,
Otherwise, they leave with themselves in bad times.
There was a time when you wasted time,,
Now is the turn of time that he will ruin you.
The time is very short if there is any gold in life,
And if there is no gold in life,,
Then there is no question,
Go live like live so xiao the poor born in the poor house will die only in the middle class born in the middle class, the bitter thing is that you are going well, not what you need to do with the rest of the things, then you don't even need to read this article.
If there is a goal in life, this life is very small, don't waste your time in useless things, friendsDo not think of what has happened,
ConversionConversion EmoticonEmoticon