news

Uncategories आलू बनाने की बिल्कुल अलग स्पेशल रेसिपी,,

आलू बनाने की बिल्कुल अलग स्पेशल रेसिपी,,

My 78 blogs ,,, 


कैसे हैं आप सब लोग उम्मीद है कि अच्छे होगे आई एम राइट वैसे मेरे दोस्तों को अच्छा होना नहीं चाहिए लड़ाई झगड़ा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड कैसी चल रही है दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसा बताऊंगी कि आप सोचोगे मैं बिल्कुल ही पागल हूं। हेलो हंसने की जरूरत नहीं है ठीक है मुझे वैसे तो खाना बनाना आता ही है मगर जो मैंने पहली बार खाना बनाया था तो पता है आपको कि मैंने क्या बनाया था आपको नहीं पता होगा फिलहाल में बताती हूं। कि मैंने पहली बार क्या बनाया था मैंने पहली बार बनाया थी अंडे आलू मैंने जिस समय यह बनाए थे ना उस समय मुझे सिंपल आलू बनाने तक नहीं आ रहा आते थे।


आलू बनाने की बिल्कुल अलग स्पेशल रेसिपी

आलू बनाने की बिल्कुल अलग स्पेशल रेसिपी


और बनाने क्या जा रही थी आलू बनाने की बिल्कुल अलग स्पेशल रेसिपी है तो आ सबसे पहले मैंने आलू अंडे को उबाल लिया था ठीक है अच्छी तरीके से खो वाला था। जिससे वह बोलते हैं फिर उसके बाद मैंने आलू और अंडे के ऊपर से छिलका हटाकर कढ़ाई में तेल डाला तेल हो गया जैसे उसे होना चाहिए था। फिर मैंने प्याज डाली थी उसके बाद प्याज भी सुनहरी गो गई फिर मैंने सारा मसाला डाला जो डालते हैं।


उसके बाद मैंने अंडे आलू भी डाल दिया,, उसमें फिर खूब ज्यादा पानी भर दिया और उसके बाद अंडे की सब्जी बन गई अब दोस्तों यह बताओ इस में कुछ गलत कर दिया है तो आप बतओ कि क्या गलती की है इस सब्जी में कहां पर कमी रह गई जिससे कि इतनी घटिया वाहियात सब्जी बनी थी अगर इसको खा रहे थे तो उल्टी करने का मन हो रहा था॥

देखो इतना कॉन्फिडेंस था मुझे खुद पर

इसमें शायद आप इतने होशियार नहीं हो इंटेलिजेंट भी नहीं हो तुम को पता चला क्या कमी थी मैं ही बता देती हूँ। तो कमी यह थी कि मसाला डाल कर मसाले को भूना नही था भूना नहीं तो ऐसे ही मैंने उस में आलू अंडे पानी सब डाल दिया तो इस वजह से सब्जी खराब हो गई थी। और उस दिन मेरे घर मेहमान आ रहे थे। और मेरी अम्मी नहीं थी तभी तो इसलिए मुझे बनाना पड़ा था अगर अम्मी होती तो मुझे बनाने की कोई जरूरत नहीं थी.. तो अंडे की रेसिपी तो खराब हो गई थी।


और मेहमान भी आ गए थे मैंने मेहमान को खिलाने से पहले सब्जी को एक बार चेक भी नहीं किया,,,, देखो इतना कॉन्फिडेंस था मुझे खुद पर एक बार चेक करने की भी जरूरत नहीं समझी मैंने की सब्जी अच्छी बनी हुई है या नहीं,, मेहमानों के आगे रख दी ले जाकर पागल हो जाओगे मेरी  ऐसी हरकतो को सुनकर और मेहमान भी पहली बार आया था। कोई दूर के मेहमान थे बहुत अच्छे थे बहुत ही बहुत ही दरिया दिल थे, बहुत बड़ा दिल था उनका जो कि इतनी वाहियात सब्जी बनने के बावजूद भी उन्होंने यह नहीं बोला कि सब्जी खराब है।


जब मैंने खाई तो मुझे पता चला हां बेकार सब्जी है उस सब्जी के लिए आज भी मजाक बनता है  उससे समय मैं बच्ची थी। आप लोग लड़कियां जो मेरी दोस्त हैं आपने कभी ऐसा किया आपने अपने छोटे पन पर कुछ बनाया होगा तो क्या बनाया था,, और वह सही बना या सही नहीं बना प्लीज मुझे बताओ comment कर के और मेरी एक गुलाब जामुन वाली पोस्ट है। गुलाब जामुन हमने कैसे बनाए थे। वह आप पोस्ट पढ़िए फिर आपको पता चल जाएगा कि हमने क्या किया था उसमें मैंने और मेरे भाई ने गुलाब जामुन बनाए थे बहुत इंटरेस्टिंग पोस्ट है।

यह सब मेरा है मेरी लाइफ है।

दोस्तो ज्यादा से ज्यादा पोस्ट को शेयर करें अपनी दोस्त के लिए इतना तो कर ही सकते हो,, जैसे  कि मैं हर बार बोलती हूं कि दुआओं में याद रखना आप सब की दुआएं मेरे लिए बहुत मायने रखती है। और मेरे बारे में सब कुछ जानते ही हो जो मैं पोस्ट में लिखती हूं यही सब हूं मैं कुछ अलग से नहीं है मेरे अंदर जितना जो भी है यूपी वाली छोरी वेबसाइट पर यह सब मेरा है मेरी लाइफ है। कुछ अलग नहीं है ऐसी ही हूं मैं यह सब कुछ हो चुका है मेरी लाइफ में जो मैं आप सबके साथ शेयर करती हूँ। मुझे अच्छा लगता है बहुत ज्यादा आप हमेशा मेरे साथ रहो हो आप लोगों का साथ बहुत जरूरी है। 



UP                                                  WALI                                                 CHHORI                          ,,,,,,

My 78 blogs ,,,



How are you all hope that I am going to be good, I am right, my friends should not be good, fight, girlfriends, boyfriend, how is it going guys, today I will tell you something that you will think I am absolutely crazy. Hello there is no need to laugh ok, I know how to cook, but what I cooked for the first time, you know what I had prepared, you will not know at the moment. That what I had prepared for the first time was the first time I had made egg potatoes at the time when I made them, and at that time I did not even know how to make simple potatoes.


A completely different recipe for making potatoes


And what was going to be made, there is a completely different recipe for making potatoes, so first I had boiled potato eggs, well it was a good way to get lost. With which he speaks, after that I removed the peel on top of the potatoes and eggs and put the oil in the pan, as he should have. Then I put onion, after that onion also went golden, then I put all the spices that are put.


After that I also put eggs, potatoes, then filled it with plenty of water and after that the egg became a vegetable, now friends tell me that you have done something wrong in this, so tell me what is wrong in this vegetable. So that if such a bad vegetable was made, if you were eating it, then I felt like vomiting.


See, I had so much confidence in myself

Perhaps you are not so clever in this, you are not intelligent, you know what was missing, I will tell you. So the drawback was that by adding spices, the spices were not roasted or not roasted, otherwise I put potato eggs and water in it, then the vegetable was spoiled due to this. And the guests were coming to my house that day. And I did not have ammi, so that is why I had to cook, if there was ammi, then I had no need to make it .. So the egg recipe was spoiled.


And the guests had also come, I did not even check the vegetable once before feeding the guest ,,,, See, there was so much confidence, I did not even need to check myself once I thought that the vegetable is good or not, , Put in front of the guests and will go mad after listening to my actions and the guest also came for the first time. There were some distant guests, they were very good, they were very very hearty, they had a very big heart, which despite being such an awesome vegetable, they did not say that the vegetable was bad.


When I ate, I came to know that it is a useless vegetable, even today it is a joke for that vegetable, I was a child at that time. You guys girls who are my friends, did you ever do something, if you would have made something on your little page, what was made, and that was not made right or not, please tell me by commenting and I have a post with Gulab Jamun. How we made Gulab Jamuns. Read that post, then you will know that what I and I did in it, my brother and my brother made gulab jamuns is a very interesting post.

This is all mine is my life.

Friends share more and more posts, you can do so much for your friend, just like I say every time, remembering all your prayers means a lot to me. And you know everything about me that I write in the post, this is what I am, I am not something different, whatever is inside me, it is all my life on UP Chori website. Nothing is different like this, I have done all this in my life, which I share with you all. I like very much, you are always with me, it is very important to be with you guys.



Previous
Next Post »