news

Uncategories गुस्सा को कंट्रोल कैसे करें,

गुस्सा को कंट्रोल कैसे करें,

 my 72 blogs,,गुस्से कोकैसे कंट्रोल करें

गुस्सा कम करने का मंत्र,










हेलो,, दोस्तों अस्सलामुआलेकुम आप सब लोग अच्छे हो यह मुझे उम्मीद है अच्छा होना भी चाहिए मैं आपकी दोस्त हूं अगर आप अच्छे नहीं हो तब भी अच्छा होना पड़ेगा जिसकी दोस्त यूपी वाली छोरी  हो उसे कुछ भी नहीं हो सकता है। दोस्तों मैं आप को बता दो कि मजाक कर रही हूं। दोस्त यूपी वाली छोरी हो या फिर कोई और छोरी हो,, जो होना होता है वो तो होकर ही रहता है।



दोस्तों रमजान का महीना चल रहा है रहमत और बरकत वाला महीना है कि आप सब लोग जानते होंगे। तो कमेंट में बताओ कि किस-किस का रोजा अभी तक एक भी नहीं छुटा है,, अभी कुछ दिन पहले बुखार आ गया था। बहुत परेशान थी तो मम्मी पापा ने मना कर दिया कि रोजा ना रखो जब तक बुखार में न उतरे तो मैंने अपनी अम्मी से कहा कि किसी बुखार में इतनी दम नहीं है। कि मुझे रोजा रखने से रोक सकें मैं सारे रोज रखूंगी। इंशाल्लाह,



जब तक सांस में सांस है  जब तक मैं सारे रोजे रखूँगी,, दोस्तों आज का मेन टॉपिक यह है  कि अगर गुस्सा आता है तो उसे कंट्रोल में कैसे किया जाए,, ऐसा क्या किया जाए जिससे गुस्सा कंट्रोल कर सके। उससे हम अगर जाहिर करें तो हल्का फुल्का सा जाहिर कर सके हाई लेवल वाला गुस्सा ना कर सके,, दोस्तों मैं बहुत यूट्यूब पर यह सर्च करती हूँ। कि गुस्से को कैसे कंट्रोल किया जाए कोई भी आईडिया कोई भी टॉपिक काम ही नहीं आ रहा है।

गुस्सा कम करने का मंत्र,


अभी कुछ दिन पहले बहुत गुस्सा की वजह से बहुत प्रॉब्लम हो गई थी जब मुझे गुस्सा आता है तो मैं यह भूल ही जाती हो कि मैं क्या कर रही हूं क्या कह रही हूँ। मैं बहुत कोशिश करती थी, मैं गुस्सा ना करूं गुस्से पर कंट्रोल कर लूं ऐसा कुछ भी नहीं हो पाता है मैं गुस्से में अच्छा बुरा सब भूल जाती हूं। जो बोलना है बोल देती हूँ,, चाहे उसका नतीजा कुछ भी हो।



अभी कुछ दिन पहले बहुत प्रोबलेम हो गई थी,,मेरा भाई है सबसे छोटा ऐसे ही 10 साल का होगा। तो मेरे घर पर कुछ मेहमान आ गए थे मैं उनका नाश्ता कराने के लिए चाय वगैरह बना रही थी। तो मेरा भाई आया मुझसे बोला मुझे भी चाय दे देना,,फिर थोड़ी देर बाद फिर आया फिर बोला मुझे भी चाय दे देना मैंने बोला हां मेहमानों का नाश्ता हो जाएगा उसके बाद मैं तुझे दे दूंगी उसने बोला नहीं अभी चाहिए मुझे यह सुनकर मुझे बहुत ही गुस्सा आ गया।

गुस्सा शांत करने के टोटके,


उस टाइम ठंडी का दिन थे  इतना गुस्सा इतनी सी बात पर कि मेरे पास धार वाला चाकू था, और मैंने अपने भाई के पीठ पर मार दिया  उस समय तो डबल तीबल मेरे भाई ने कपड़े पहने हुए थे। दोस्तो अगर उस दिन मेरा भाई कपड़े नही पहना होता तो उस दिन उसका क्या होता,, और फिर उसके बाद मेरा क्या होता उस दिन मुझे इतना गुस्सा आया सिर्फ इतनी सी बात पर कि मेरे भाई ने तीबरा मुझसे चाय मांग ली थी। 



पूरी ताकत से मैंने उसके चाकू मार दिया था मेरा भाई बहुत जोर से रोया उसकी चीख निकल गई थी। उसके बाद एकदम से मैंने जब उसके पीठ पर देखा तो मैं हैरान रह गई थी क्योकि इतने कपड़े पहने के बाद भी चाकू का गेहरा निशान बन गया था। मुझे डर सा लगने लगा  कि अगर पापा ने देख लिया निशान को तो क्या होगा मगर जाहिर सी बात है। जब रोएगा सीखेगा तो मम्मी पापा तो देखेंगे घर पर मेहमान बैठे हुए थे।




उसकी शर्ट हटाकर देखी अम्मी ने इतने सारे कपड़े पहनने के बावजूद भी  खून थोड़ा-थोड़ा निकलने लगा था  मैंने जल्दी से जल्दी से टूप लगाया था मुझे बहुत डरने लगने लगा और अम्मी भी  मुझे डांटने लगी थी। मगर मैं उस समय कुछ भी नहीं बोली थी मैं खुद हैरान थी कि मैंने क्या कर दिया। मतलब मैंने ऐसे कैसे मार दिया,, मेरा दिल बहुत जोर से धड़क रहा था मैंने अपने भाई को सीने से लगा लिया और मेरे आंखों से आंसू निकलने लगे थे।



मैं मन ही मन सोच रही थी कि मुझे क्या हो गया था ऐसे कैसे कर सकती हूं  उस दिन का गुस्सा देख कर मैं अपना बहुत हैरान रहती मुझे यह लगता है कि मैं कभी उससे भी ज्यादा कुछ गलत ना कर दूँ। मैं हर जगह यह ही ज्यादातर सर्च करती हूं कि गुस्से को कंट्रोल में कैसे किया जाए अगर आप इस बारे में जानते हो कि गुस्से को कैसे कंट्रोल किया जाए तो प्लीज कमेंट में बताओ ऐसा नहीं है कि यह पहली बार ऐसा हुआ है इससे पहले भी ना जाने क्या-क्या मैंने गुस्से में कर दिया है।



ज्यादा तर अपना ही नुकसान किया मैंने गुस्से में दोस्तों मुझे बिल्कुल भी इस गुस्से से खुशी नहीं हैमैं  बहुत परेशान हूँ। इस गुस्से से जब गुस्सा आता है तो मम्मी पापा से ऊंची आवाज में कुछ भी बोल देती हूँ अपनी अम्मी पापा से उँची आवाज में कैसे बात कर सकती हूँ। मैं इस गुस्से को बिल्कुल अपने अंदर से निकाल देना चाहती हूँ। 



दोस्तो अगर इस गुस्से ने कुछ  गड़बड़ नहीं किया तो अगले आर्टिकल में बहुत ही जल्दी हम मिलेंगे एक नए आर्टिकल, नई सोच, नई बातों, के साथ जब तक कि आप सब अपना ख्याल रखना और मुझे दुआ में याद कीजिए रमजान के महीने में कुछ दुआएं मेरे लिए भी कर दीजिए मुझे दुआओं की बहुत जरूरत  है  बैसे तो हर इंसान को दुआओं की जरूरत होती है।



बाय बाय टेक केयर बेस्ट ऑफ लक आप अपना ख्याल रखिए अपने आसपास सभी लोगों को सभी लोगों का ख्याल रखो, मिलते हैं अगले ब्लॉक में अस्सलामुआलेकुम दोस्तो,,

J              ai                                  H i      n         d                                  ,,,,,




my 72 blogs ,,

To anger How to control
The mantra to reduce anger,

Hello ,, Friends, all of you are good, I hope all of you are good, I hope you should be good, I am your friend, even if you are not good, you will have to be good even if your friend is a girl from UP. Friends, tell me that you are joking. Friend, whether it is a Chori or a Chori, whatever happens, it remains. Friends, the month of Ramadan is going on; it is a month of mercy and blessings that you all will know. So tell me in the comment that who has not missed even a single fast, just a few days ago, a fever had come. When my mother was very upset, my father refused not to keep the fast until I got into fever, so I told my mother that there is no strength in any fever. To prevent me from fasting, I will keep it all day. Insha Allah,, As long as there is breath in my breath, I will keep all the roses, Friends, the main topic of today is that if you get angry then how to control it, what to do so that anger can be controlled. If we tell him, then we can show a light heart, so that a high-level person could not get angry, friends, I search this on YouTube a lot. How to control anger, no idea, no topic is going to work.

The mantra to reduce anger,

Just a few days ago, because of a lot of anger, there was a problem. I used to try a lot, I should not be angry, I can control anger, nothing like this happens, I forget all the good and bad anger. I speak whatever I want to say, whatever the outcome. Just a few days ago, there was a lot of problem, my brother is the youngest one will be 10 years old. So some guests had come to my house, I was making tea, etc. to get their breakfast. So my brother came and asked me to give me tea too, then came again after a while, then he said, give me tea too, I said yes, the guests will have breakfast after that, I will give it to you. He got angry.



Tricks to calm anger,

At that time it was a cold day so angry at such a thing that I had a knife with a sharp edge, and I killed my brother on the back, at that time my brother was wearing double clothes. Friends, if my brother had not worn clothes on that day, what would have happened to him that day, and then what would have happened to me that day, I got so angry on that matter only that my brother had asked me for tea. I had stabbed him with full force, my brother cried very loudly, his scream was gone. After that, when I looked at his back, I was surprised because even after wearing so much cloth, the knife's mark was made. I started to feel afraid that what would happen if the father saw the scar, but it is obvious. When we learn to cry, my mother and father will see that the guests were sitting at home. Ammi saw her shirt removed and despite wearing so many clothes, the blood started coming out a little bit. I quickly started tapping, I started getting very scared and Ammi also started scolding me. But I did not say anything at that time, I was surprised myself what I did. Meaning how I killed it, my heart was beating very hard, I took my brother from the chest and tears were coming out of my eyes. I was thinking in my mind that what could have happened to me, how could I do that day, I would be very surprised to see my anger, I feel that I should never do anything more wrong than that. I mostly search everywhere how to control anger, if you know how to control anger, please do not tell in the comment that it is the first time this has happened even before that. Know what I have made angry. I did my own loss a lot. Angry friends, I am not happy with this anger at all, I am very upset. When I get angry with this anger, then I can say anything in a voice higher than my mother's father, how can I talk to my mother in a higher voice than my father. I want to remove this anger from inside me. Friends, if this anger did not go wrong, in the next article very soon, we will meet with a new article, new thinking, new things, as long as you all take care of yourself and remember me in your prayers. Please do it for me too. I need prayers for my life, every person needs prayers. Bye bye take care best of luck take care of yourself, take care of all the people around you, see you in the next block, Assalamualekum Friends,

Previous
Next Post »