My 54 blogs,,,
हेलो,✋ दोस्तो कैसे हैं आप लोग आप ब्ब तो अच्छे ही होंगे मैं मर रही हूँ। मुझसे कोई नही पुछता है मैं कैसी हूँ, जिंदा हूँ या मर गई, किसी को कोई फिकर नही है।
एक मैं ही हूँ जो सालो से रोज पुछती हूँ कैसे हो, कैसे हो, अगर मुझे गुस्सा आ आ गया तो मैं भी नही पुछुँगी।
कुत्ता भी पागल हो जाते हैं
अच्छा यह लड़ाई बंद करते हैं और प्यार से बात करते हैं ठीक है। आप लोग मेरी बात को दिल पर मत लिया करो मैं तो कुछ भी बोलती हूँ। ओए यह समझने की गलती भी मत करना कि मैं कुछ भी बोलती हूँ, मैं जो बोलती हूँ वह सब बातें दिल पर लेने के लायक होती है। आप लोग मेरी सारी बात दिल पर लो ठीक है मुझे कोई फरक नही पड़ता है।😛
दोस्तो मैंने अपनी लाइफ में एक ऐसा सीन देखा है जो मैं अब गलती से भी कभी नही देखना चहाती हूँ। अगर मुझे अब कभी वह सीन याद आता है तो मुझे रोना आ जाता है,,मैं झुठ नही बोल रही हूँ एक दम सच्ची बोल रही😔 हूँ।
दोस्तो एक बार हम यानी मैं मेरे बड़े पापा की लड़की हम दोनो अपने खेत पर घमने गए थे। मगर कुछ समय के बाद कुछ ऐसा हुआ जो कि नही होना चाहिए,,
कभी कभी पागल वाली हर्कत करता था।
दोस्तो आप लोगो को यह पता है कि कुत्ता भी पागल हो जाते हैं। आपका तो पता नही मगर मुझे पता है कुत्ता भी पागल हो जाते हैं।
दोस्तो ऐसा ही एक कुत्ता हमारे गाँव में था वह पता नही कैसे पागल हो गया था। मगर ज्यादा पागल नही हुआ था बस कभी कभी पागल वाली हर्कत करता था।
दोस्तो आज आप लोगो से मेरा एक सबाल है,,, तो सबाल यह कि अगर आपके पड़ोस में कोई इंसान पागल हो जाए तो आप लोग उसका क्या करोगे,, आप लोगो के पास इसका क्या जबाब शायद यह होगा
- पहला जबाब,,आप लोग उसका इलाज कराने की पुरी कोशिश करोगे,
- दुसरा जबाब,, आप लोग उस पागल के साथ अच्छे से पैस आओगे,,,
- तीसरा और आखरी जवाब,, या फिर आप लोग उस पागल से कोई मतलब ही नही रखोगे।
दोस्तो जैसे इंसान पागल हो जात्ते हैं बैसे ही यह कुत्ता भी पागल हो गया था। मगर इसके साथ बहुत ही न इंसाफी हुई थी,,,दोस्तो बताती हूँ इस कुत्ते के साथ क्या न इंसाफी हुई थी।
दोस्तो यह कुत्ता पागल हो गया है यह बात मेरे भाइया यानी मेरे बड़े पापा के लड़्के को पता चली तो उन्होने उस कुत्त्ते को साथ लिया और उसी खेत पर पहुच गए जहाँ हम दोनो यानी मैं और मेरी कजिन थे। फिर मेरे भाइया ने नही मेरे भाइया नही जानवर भाइया ने उस कुत्ते को एक पेड़ से बांध दिया था।
और फिर थोड़ी दुर पर एक चाचा जी अपने खेत में काम कर रहे थे उनके पास एक लाठी थी। वह लाठी मेरा जानवर भाई मुझसे वह लाठी लाने को बोला, मैंने लाठी लाने से साफ मना कर दिया था।
शायद पहली बार मैंने ऐसा क्या था कि मैंने अपने भाई का कहा नही मानना,, मेरे मना करने भी भाई ने मुझसे फिर कहा लाठी लाने को मगर मैंने फिर उनकी बात नही सुनी, फिर उन्होने अपनी बहन से कहा मगर उसने भी मना कर दिया था। फिर उन्होने हमे बहुत ही डाँटा था और खुद ही लाठी लेने चले गए थे।
और फिर लाठी लाने के बाद उस कुत्ते को मारने लगा मैंने बहुत मना किया मगर मेरे जानवर भाई ने मेरी एक न सुनी मैं बहुत रो भी रही थी मगर मेरे भाई को कोई फरक नही पड़ा था।
उस मैं सिरफ 14 साल की थी अगर मैं शायद बड़ी होती तो उस कूत्ते के साथ ऐसा नही होने देती मेरा जानवर भाई उसे मार रहा था तो यह सब मुझे नही देखा गया और मैं वहा से अपने घर वापस आ गई थी।
मेरे जानवर भाई ने उस कुत्ते को जान से मार दिया था।😰😭 दोस्तो उस कुत्ते के अंदर भी हमारी तरह एक जान थी। पता नही क्यो इंसान इस बात नही समझता है।
दोस्तो अब मेरे जाने का समय हो गया है,,, Bye Bye,,
UP wali chhori,,
ConversionConversion EmoticonEmoticon