news

Uncategories UP wali chhori ,,, Love and Hate life story,,,,,,

UP wali chhori ,,, Love and Hate life story,,,,,,

 My 39  blogs,, ☝ i am present😃,, Hiii dosto,, How are you,,,

दोस्तो आज सारे ब्लोग से अलग ब्लोग होगा यह वाला। सच्ची मुच्ची लिख के ले लो इस आर्टीकल में थोड़ी मोहब्बत और थोड़ी नफरत देखने को मिलेगी। एक बेरहम लड़का और एक प्यारी सी मासूम लड़की Love and Hate life story,,,,,

दोस्तो यह स्टोरी सन् ( 2017 ) की है। यह स्टोरी एक मिसड कॉल से शुरु हुई।

एक बार मेरे घर वाले फोन पर एक कॉल आई उस सयम कोई घर नही था। तो मैं ने कॉल उठाई कॉल करने वाला यह बोल रहा था। कि उसके फोन पर मिसड कॉल आई थी वह लड़का हमारा Relative था। तो मेरी अम्मी ने उसकी अम्मी से बात करने के लिए मिस्ड कॉल की, मगर जब तक उसकी कॉल वापस आई तब तक अम्मी किसी काम से बाहर चली गई थी। तो मैं ने कॉल उठाई थी मैं  तो Normally बात कर रही थी। मगर वह Normally बात नही कर रहा  था। 

उसने बताया कि वह कफी समय से  मुझसे बात करना चहाता था। बस ऐसे ही बात होती थी मगर normal बात होती थी। उस समय उस लड़के 10th Class के exam हो रह थे। एक दिन उस लड़के ने मुझे बताया कि वह मुझे Like करता है मैं उसे हाँ बोलुँगी या न यह सुनने से पहले उसने एक सरत रख दी। वह सरत यह थी कि अगर मैंने उसे मना कर कि मैं उसे Like नही करती हूँ तो वह इस गम में पढाई नही कर सकेगा और वह exam में fail हो जाएगा। और उसने बताया कि अगर वह exam में fail हो गया तो उसके पप्पा उसे घर से निकाल देंगे या फिर उसे मार देंगे यह उस लड़के ने मुझसे बोला था।

मगर मैं उस समय इतनी सझमदार नही थी। कि यह समझ सकूँ कि लड़के लड़कियो को फसाने के लिए कुछ भी झुट बोल सकते हैं। मैं ने उस लड़के की बात सुन कर वह exam में fail न हो जाए उसका future खराब न हो इसलिए  हाँ बोला दिया मगर मुझे उससे 1% भी उस समय प्यार नही था। फिर भी उसके future के लिए हाँ बोल दिया फिर कुछ दिनो के बाद उसके पेपर फाइनल हो गए तो मैं उसको सच बताने वाली ही थी। मगर उसे बताए बिना ही अपनी फुफी जान के घर चली गई उसी दिन उसने मुझे message किया मगर मैं उसके message का reply नही दे सकी। 

तो फिर कुछ समय के बाद उसने एक फिर message  किया था। उस message में लिखा था कि  क्या तुमको कोई और मिल गया है इसलिए message का reply नही दे रही हो। यह message पढकर मुझे बहुत गुस्सा आया जो सच मैं उसे अच्छे से समझाती वह सच मैं ने उसे गुस्से मे बताया और उसे कभी बात न करने को बोला। कुछ समय तक बात नही की मैंने मगर बाद में पता चला कि वह बहुत परेशान है और शायद वियर भी पीने लगा। 

अभी स्टोरी खतम नही हुई है। अभी तो सिरफ शुरु हुई है आगे देखो क्या क्या होता है। आगे की स्टोरी पढने के लिए Waiting में रहिये। मिलते हैं अगले ब्लोग में बहुत जल्दी और हाँ जरा ध्यान से पढना ओ,,के,,

UP wali chhori ,,


Previous
Next Post »