My five bloggers पिछले ब्लोगर पढ लिजिए दोस्तो,,
दोस्तो मुझे और मेरी बडे पापा की लडकी को डैंस पार्टी मेंं जाना बहुत पसंद था । हमारे गाँव में जब भी किसी भी शादी या कोई और फन्कसन होता तो और अगर डैंस पार्टी होती थी तो मैं और मेरी कजिन जाते थे ,कैसे जाते थे आप लोग जानना चाहोगे।
तो सुनो दोस्तो , हमारे गाँव में अगर किसी की यानी लड़के की शादी होती थी तो डैंस पार्टी रखी जाती थी। हमारे गाव मे डैंस पार्टी हो और हम न जाए ऐसा तो हो नही सकता था हमे डैंस पार्टी में जाने की हमे विल्कूल इजाजत नही थी।मगर हम नही मानते थे। पार्टी ज्यादा तर गर्मी के मौसम में ही होती थी।तो जिस दिन पार्टी गाँव में होने वाली होती थी, तो उस दिन मैंं और मेरी कजिन जानबूज कर हम छत पर सोते थे अगर अम्म्मी पापा मना करते थे।
तो कोइ ना कोई बहाना बना लेते थे। और हम दोनो बहना बनाने में तो बहुत ही होसियार थे । दो मिनट में ऐसा घुमाते थे कि घुमने वाला भी कहता था। कि लड़की बहुत देखी मगर तुमसी न देखी हैं ।तो दोस्तो जिस दिन गाँव में कोई पार्टी होती उस दिन हम छत पर जा कर लेत थे, और फिर जैसे ही पार्टी शुरु होती थी बैसे ही हम जाने की तैयारी करने लगते थे, फिर जैसे ही हमारे घर वाले सो जाते हम सिडियो से धीरे धीरे ऊतर कर अपने हाथो के पंजो के सहारे सहारे दर्वाजे से बाहर आ जाते थे।और पार्टी इंजॉए कर के घर वापस आ जाते थे। हर पार्टी में ऐसा ही करते थे
फिर एक दिन रंग में भांग डाल दी। वह कहते हैं न एक न एक दिन ऊँट पहाड़ के नीचे जरूर आता है फिर क्या एक दिन पकड़े गए, एक दिन हर बार की तहर इस बार भी हम पार्टी में जा रहे तभी हमारे खानदान की एक औरत ने हमे देख लिय। उस ने हमारे घर बता दिया । हमारे घर वालो ने हमें बहुत डाटा था। दौबारा ऐसी गलती ना करनी की नसियत दी।दोस्तो हमने उस दिन से ऐसी गल्ती नही की।
दोस्तो अगले ब्लोगर में मिलते हैं।UP वाली छोरी,,
ConversionConversion EmoticonEmoticon